• जैसा कि आप जानते है इंटरनेट पर जबसे ज्यादा
use होनेवाली सर्च इंजन गूगल ही है। आपको किसी भी चीज की जरूरत होती है तो google आपकी हर जरूरत को पूरा कर देता है आज की इस पोस्ट में,मैं आपको google की कुछ मज़ेदार बातें बताऊंगा।
1. GOOGLE पहले GOOGOL हुआ करती थी। INVESTERS ने स्पेलिंग गलत पढ़ इसे GOOGLE पुकारा, तभी से यह नाम प्रचलित हुआ और सबको पसंद आने लगी।
2. गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगा बाइट का ।उतना डेटा अपने पास save करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरूरत होगी।
3. गूगल का होमपेज इतना खाली इसलिए लगता है सर्गेई ब्रिन और लेरी पेज को HTML का ज्ञान नही था जिससे वे इसे भव्य और आकर्षक बना पाते। बहुत समय तक तो इसपर Submit बटन भी नही था। return key को हिट कर के ही टैग सर्च किये जाते थे।
4. गूगल ने अपनी street view मैप के लिए 80लाख 46हज़ार किलोमीटर सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हैं।
5. दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण कंपनी की वेबसाइट का कोड में 23 मार्कअप error है।
6. 2011 में गूगल 96% reviewnew जोकि 37.9 अरब डॉलर था।वह सिर्फ विज्ञापन से आया था।
Wow
ReplyDeleteAwesome
ReplyDeletePost a Comment